
शाला की कुल 104 कन्याओं ने आज के कार्यक्रम में भोजन कर सदस्यों को आशीर्वाद प्रदान किया।
भोजन पश्चात सभी कन्याओं को पेंसिल,रबर,कटर,स्केल का एक सेट, कॉपी,चॉकलेट, बिस्कीट, चिप्स एवं जूस का एक-एक पैकेट वितरित किया गया।
प्रभारी श्री अभिषेक काल्विन जी एवं पूरी शाला समिति ने कार्यक्रम को सफल बनाने में भरपूर सहयोग किया।
अंत में सभी कन्याओं एवं शाला कर्मचारियों/प्रबंधको ने सदस्यों को आयोजन हेतु धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम के प्रति प्रसन्नता जताया।
उक्त कार्यक्रम में प्रान्तीय महामंत्री राज अग्रवाल, उपाध्यक्ष शलभ अग्रवाल, प्रान्तीय संयोजक प्रकाश अग्रवाल, संयोजिका श्रीमती रश्मि अग्रवाल, चेयरमैन विनय अग्रवाल, शाखा अध्यक्ष विशाल केडिया, सचिव शुभम अग्रवाल, कोषाध्यक्ष निखिल अग्रवाल, सदस्य निखिल जालान, अनुपम केडिया, अंकुश अग्रवाल,हितेश अग्रवाल,सोमिल मोदी, विश्वनाथ अग्रवाल एवं महिला शाखा से कंचन वैष्णव,श्वेता अविनाश मोदी, साक्षि अग्रवाल, हेमलता अग्रवाल, सीमा मोदी, माया शर्मा, निशा केडिया, ललिता जयपुरिया, मंजू जयपुरिया, मीना जयपुरिया, रेखा सोमानी, बिंदु सोमानी, मौसम मित्तल, कला अग्रवाल उपस्थित रहे