
मारवाड़ी युवा मंच एक समाज सेवी संस्था है और चाम्पा शाखा भी हर क्षेत्र में अपना योगदान देते आया है। कार्यों को एक उच्च गति देने हेतु प्रबल कार्यकरणी एवं कार्यकर्ताओं का होना आवश्यक होता है। इसी हेतु दिनांक 27.3.22 को मारवाड़ी युवा मंच चाम्पा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पूर्व में हुए कार्यक्रमों व आयोजन के ऊपर चर्चा कर नई कार्यकरणी हेतु अपनी राय प्रस्तुत की। सर्वसहमति से विशाल केडिया को अध्यक्ष का दायित्व दिया गया एवं विशाल ने शुभम अग्रवाल मुन्नू को सचिव एवं निखिल हजारी अग्रवाल को कोषाध्यक्ष के रूप में अपनी कार्यकरणी का हिस्सा बनाया।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अमर सुल्तानिया, प्रदेश महामंत्री राज अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष शलभ अग्रवाल, विक्रांत अग्रवाल, प्रदेश संयोजक प्रकाश अग्रवाल, चाम्पा शाखा से अध्यक्ष निखिल जालान, सचिव रजत चौधरी, सहसचिव शुभम मुन्नू अग्रवाल, छैलबिहारी अग्रवाल, वीकास मोदी, अंकित मोदी, अनुपम केडिया, अजय शर्मा, शंकर शर्मा, शुभाष शर्मा, ca मितेश मोदी, जयकिशन अग्रवाल, योगेश अग्रवाल एवं अन्य सदस्यगण उपस्तिथ रहे।