भूमि पूजा के साथ शुरु की गई नव श्री केशव रामलीला कमेटी की तैयारी

सोमदत्त त्रिपाठी, नई दिल्लीः दिल्ली के रोहिणी स्थित जापानी पार्क, नजदीक बोट क्लब, सेक्टर 11 के सामने नव श्री केशव रामलीला कमेटी पंजी. द्वारा रविवार को भूमि पूजा कर रामलीला की तैयारी शुरु कर दी। नव श्री केशव रामलीला कमेटी के चेयरमैन पुष्पेन्द्र रस्तोगी ने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी रामलीला का भव्य आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बार रामलीला 2 अक्टूबर से शुरू होगी जो 13 अक्टूबर 2024 तक चलेगी, 10 दिन तक उत्सव का माहौल रहेगा। इस अवसर पर संस्था चेयरमैन पुष्पेन्द्र रस्तोगी, अध्यक्ष जय किशन बंसल, एडिशनल चेयरमैन निरंजन गोयल, महामंत्री कृष्ण जिंदल, कोषाध्यक्ष दिनेश सर्राफ सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। संस्था द्वारा आयोजित भव्य कार्यक्रम का यह 28वां वर्ष है।

उन्होंने बताया की रामलीला मैदान में सैकड़ों गाडियों के पार्किग की व्यवस्था की जाएगी। सैकड़ों लोगों के बैठने की व्यवस्था भी रहेगी, वहीं मेले का भी आयोजन जाएगा। रामलीला मैदान में जगह जगह एलईडी स्क्रील लगाई जाएगी, जिससे लोग रामलीला देख सकें। नव श्री केशव रामलीला कमेटी के भूमि पूजन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें कलाकारों की प्रस्तुति की सभी ने सराहना की।

नव श्री केशव रामलीला कमेटी द्वारा डांडिया नाईट, मेला सहित कई अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसमें कई स्टॉल लगाए जाएंगें। मेले में हर प्रकार के झूले होंगे, जो कि बच्चों के लिए आकर्षण का केन्द्र रहेगें।

oplus_0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *