भारतीय स्काउटिंग के जन्मदाता पं० श्री राम वाजपेयी की जयंती धूमधाम से मनायी गयी

सोमदत्त त्रिपाठी, दैनिक सक्सेस मीडिया। भारतीय स्काउटिंग के जन्मदाता पं० श्री राम वाजपेयी की भव्य जयंती गोलघर स्थित पराइकर स्मृति भवन में धूमधाम से मनायी गयी। अतिथिगणों ने द्वीप प्रज्वलन कर समारोह का शुभारम्भ किया। मंचासीन अतिथियों को स्कार्फ अलंकरण स्काउट बच्चों ने किया। ईश वंदना व स्वागतगान श्री वल्लभ विद्यापीठ बालिका इण्टर कालेज की गाइडों ने किया। स्काउटदल का परिचय दल के अध्यक्ष श्री महेशचन्द्र माहेश्वरी ने दिया। योग प्रदर्शन श्री वल्लभ विद्यापीठ बालिका इण्टर कालेज की छात्राओं ने किया। पं० श्री राम वाजपेयी के जीवन पर डॉ० अखिलेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने जानकारी दी। वाराणसी मण्डल सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर सुश्री रविन्द्र कौर सोखी, जिला संगठन कमिश्नर श्रीमती रामेश्वरी वर्मा व श्री अमिताभ पाठक ने पं० श्रीराम वाजपेयी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया।

समारोह के विशिष्ट अतिथि श्री सुधीर कुमार रस्तोगी व समारोह अध्यक्ष श्री संतोष कुमार अग्रवाल ‘आदत वाले’ ने सम्बोधन किया। स्वागताध्यक्ष श्री मोहन अग्रवाल ने प्रारम्भ में स्वागत किया। समारोह में कजरीगीत हरिश्चन्द्र बालिका इण्टर कालेज की छात्राओं ने प्रस्तुत किया। जयंती में 25 स्काउट एवं 29 गाइडों को अतिथियों ने सम्मान किया। विशेष सम्मान डॉ० मीना कुमारी को दिया।

समारोह में वल्लभ विद्यापीठ बालिका इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या डॉ० मुक्ता पाण्डेय, गाइडर श्रीमती उषा तिवारी, रेखा रानी, श्री कमल कुमार सिंह, राजकृष्ण अग्रवाल उपस्थित थे। सम्मान समारोह में पूर्ण सहयोग श्री श्याम सुन्दर सिंह व श्री संजय अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम के अन्त में धन्यवाद ज्ञापन संयोजक श्री दिलीप सिंह ने दिया। समारोह का संचालन सचिव एवं ग्रुप लीडर श्री नरसिंहदास अग्रवाल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *