नई दिल्ली। वांछित फाउंडेशन, दिल्ली की संस्थापिका एवम् राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सुनीता मेहरोत्रा के दिशा निर्देशन पर 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशभक्ति संगीत पर मनमोहक गाने एवम् नृत्य बालिकाओं ने प्रस्तुत किया l वांछित फाउंडेशन, दिल्ली के साक्षित महरोत्रा ने कार्यक्रम में उपस्थित युवा शक्ति एवम् मातृशक्ति को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी का वांछित फाउंडेशन के लिए निस्वार्थ सेवा के लिए धन्यवाद और स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवम् बधाई दी l
संस्थापिका एवम् राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सुनीता मेहरोत्रा ने बताया कि 14th अगस्त को रात्री 09 बजे को बालिका टीम को प्रेरित किया और स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति संगीत का मनमोहक कार्यक्रम बालिका लक्ष्मी के नेतृत्व के कारण संभव हो पाया l मैं यह कहते हुए गर्व महसूस कर रही हूं कि वांछित फाउंडेशन की एक ऐसी कर्मठ एवम् विश्वसनीय टीम बन रही है जो भविष्य में वांछित फाउंडेशन, दिल्ली के उद्देश्य को पूरा करेंगी l साथ ही 78 वे स्वंत्रता दिवस पर देशभक्ति गीत प्रस्तुत करने पर लक्ष्मी,साक्षी, आयुषी , नायरा, रोशनी, कोमल, खुशी,भूमि, ऋतिका, सुषमा, वेदान्त,खुशी (भगत सिंह),वंश(भगत सिंह)आदि को पुरस्कार एवम् प्रमाण पत्र दिए व शुभकामनाएं एवम् बधाई दी l
महिला शक्ति से श्रीमती बबली मान, श्रीमती विजय भारद्वाज, श्रीमती नीलम ,श्रीमती पुनम पूरे कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सरोज नेगी ने किया।
युवा टीम से अजय, साक्षित मेहरोत्रा, रोहित कुमार, भगत सिंह(भाई विपिन), शौर्य बिष्ट (निक्कू), ऋतिक कुशवाहा, आकाश (मन्ना), पुलकित सैनी, दीपक, दीपक रॉय,आशीष, राहुल, भी उपस्थिति रहे l इन युवाओं का कार्यक्रम में जोश व उत्साह अत्यंत सराहनीय था।
