छत्तीसगढ के जाने माने कलाकार देवेश शर्मा देंगे अपनी प्रस्तुति…

चांपा । कोसा कांसा और कंचन की नगरी में आयोजित दशहरा की तो बात ही कुछ और है। यहां दूर दूर के गांवों और पूरा नगर दशहरा देखने उमड़ पड़ता है, हालाकि कोरोना के चलते विगत 2 वर्षों तक आयोजन नहीं हो पाया था।
लेकिन कोरोना संकट के बाद इस वर्ष आयोजित होने वाले दशहरा उत्सव की तो बात ही कुछ अलग होगी, इस वर्ष दशहरा देखने के लिए लोग पहले से ही अत्यंत उत्साहित हैं। 5 अक्टूबर को आयोजित होने वाली इस आयोजन की खास बात ये है की शाम को 6 बजे से छत्तीसगढ़ के जाने माने कलाकार देवेश शर्मा का कार्यक्रम भी आयोजित है और फिर 9 बजे आतिशबाजी के साथ रावण दहन किया जाएगा। इस आयोजन में नगरवासियों और जिले भर के लोगों को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर दशहरा उत्सव का आनंद लेने की अपील की गई है।